जवानों व अधिकारियों पर महिला से दुर्व्यवहार का आरोप
जवानों व अधिकारियों पर महिला से दुर्व्यवहार का आरोप पति की गैरहाजिरी में सर्च के नाम पर घर में घुसे थे एसटीएफ के जवान कोंच. प्रखंड के उपप्रमुख किशोर कुमार यादव की पत्नी ने गुरुवार की रात एसटीएफ के जवानों व पदाधिकारियों पर घर में घुस कर तोड़-फोड़ करने, प्रताड़ित करने व पैसा छीनने का […]
जवानों व अधिकारियों पर महिला से दुर्व्यवहार का आरोप पति की गैरहाजिरी में सर्च के नाम पर घर में घुसे थे एसटीएफ के जवान कोंच. प्रखंड के उपप्रमुख किशोर कुमार यादव की पत्नी ने गुरुवार की रात एसटीएफ के जवानों व पदाधिकारियों पर घर में घुस कर तोड़-फोड़ करने, प्रताड़ित करने व पैसा छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से मिल कर शिकायत की है कि उक्त लोगों ने उनके पति की अनुपस्थिति में घर में घुस कर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार, कोंच थाने के नेबधी गांव के किशोर कुमार यादव की पत्नी ने एसएसपी को एक आवेदन दिया है. उसमें उल्लेख है कि गुरुवार को उनके पति कमालपुर में दंगल देखने गये थे. वह रात को नहीं लौटे. उसी रात को एसटीएफ के जवानों ने घर का दरवाजा खुलवा कर सर्च के नाम पर उनसे दुर्व्यवहार किया. घर मे रखे बक्से के तालों को तोड़ सोने की चेन समेत 20 हजार रुपये भी निकाल लिये. उन्होंने दोषी अधिकारियों व जवानों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की है.