गुरुआ में प्रतिरक्षण कार्यों की समीक्षा
गुरुआ में प्रतिरक्षण कार्यों की समीक्षाफोटो-गुरुआ. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सुरेश चौधरी ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरुआ का निरीक्षण किया. श्री चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे प्रतिरक्षण कार्यों की समीक्षा की गयी और कुछ दिशा-निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की स्थिति व कामकाज का भी जायजा लिया. […]
गुरुआ में प्रतिरक्षण कार्यों की समीक्षाफोटो-गुरुआ. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सुरेश चौधरी ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरुआ का निरीक्षण किया. श्री चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे प्रतिरक्षण कार्यों की समीक्षा की गयी और कुछ दिशा-निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की स्थिति व कामकाज का भी जायजा लिया. चिकित्सा प्रभारी डाॅ परवेज अफजल को भी कई बिंदुओं पर निर्देश दिये गये.भुरहा में घाटों की हुई साफ-सफाई गुरुआ. भुरहा में शनिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से घाटों की सफाई की गयी. दुब्बा गांव निवासी मनीष कुमार ने बताया कि सफाई कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजीवरंजन दांगी के अलावा मिथिलेश पांडेय शामिल उपस्थित थे.गुरुआ में शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जितगुरुआ. विभिन्न जगहों पर शनिवार को प्रतिमा का विर्सजन किया गया. सेसारी गांव निवासी निरंजन कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन की देखरेख में प्रतिमा का विर्सजन किया गया.तेजस्वी प्रतियोगिता के लिए 90 बच्चे चयनित गुरुआ. थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने शनिवार को गुरुआ से गया कॉलेज में आयाेजित तेजस्वी प्रतियोगिता के लिए 60 लड़कियों व 30 लड़काें को जिले में भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इसमें विभिन्न जगहों से नौवीं व 10वीं के स्टूडेंट्स शामिल होंगे.