19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेबी केयर के बताये गये टप्सि

बेबी केयर के बताये गये टिप्स मानपुर में नवजात बच्चों की सुरक्षित देखभाल पर चर्चाखुला आश्रम में बच्चों ने निकाली प्रभातफेरीफोटो मानपुर 02,03,04: बाल दिवस के मौके पर नवजात बच्चों की देखभाल के तरीके बतातीं को-ऑर्डिनेटर तबस्सुम परवीन व महिलाकर्मी.संवाददाता, गया/मानपुरलखीबाग मुहल्ले में खादी भंडार के पास डॉक्टर जमुना प्रसाद के मकान में चल रहे […]

बेबी केयर के बताये गये टिप्स मानपुर में नवजात बच्चों की सुरक्षित देखभाल पर चर्चाखुला आश्रम में बच्चों ने निकाली प्रभातफेरीफोटो मानपुर 02,03,04: बाल दिवस के मौके पर नवजात बच्चों की देखभाल के तरीके बतातीं को-ऑर्डिनेटर तबस्सुम परवीन व महिलाकर्मी.संवाददाता, गया/मानपुरलखीबाग मुहल्ले में खादी भंडार के पास डॉक्टर जमुना प्रसाद के मकान में चल रहे विशिष्ट दत्तक गृह के तत्वावधान में बाल दिवस के मौके पर नवजात बच्चों की सुरक्षित देखभाल पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट दत्तक गृह में रह रहे बच्चों ने किया. को-ऑर्डिनेटर तबस्सुम परवीन ने गृह की महिलाकर्मियों को बेबी केयर प्लान के बारे में जानकारी दी. परवीन ने बताया कि दत्तक गृह में शून्य से छह साल तक के 13 बच्चे हैं. सभी गया, नवादा, अरवल, औरंगाबाद व जहानाबाद के हैं. इसमें ऐसे बच्चे हैं, जिनके माता-पिता ने लोक-लज्जा से छोड़ दिया है. यह संस्था मगध स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि समाज में लोगों को जागरूक होना होगा. उन्होंने नि:संतान दंपत्तियों को बच्चा गोद लेने के लिए संपर्क करने को कहा गया. इसके लिए 0631-3200782/91994291 नंबर जारी किया गया. कार्यक्रम के मौके पर सचिव विजय कुमार व निदेशक विनोद कुमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. दूसरी तरफ खुला आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी में बच्चे छोटकी नवादा, लोको कॉलोनी, बागेश्वरी गुमटी व अन्य जगहों पर गये. बच्चों ने बाल श्रम रोकने, शिक्षा से नाता जोड़ने आदि लिखे पोस्टर भी लिये थे. इस दौरान सचिव विजय कुमार, विनोद कुमार व राजेश कुमार ने बच्चों में मिठाई भी बांटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें