नक्सलग्रस्त इलाकों के बच्चों ने दी प्रेरणा : एसएसपी

नक्सलग्रस्त इलाकों के बच्चों ने दी प्रेरणा : एसएसपीदूर-दराज के बच्चों की प्रतिभा से पुलिस महकमा प्रभावित पुलिस की एजुकेशनल प्रतियोगिता में शामिल हुए नौवीं व 10वीं कक्षा के 1208 स्टूडेंट्सफोटो-वरीय संवाददाता, गयागया कॉलेज परिसर में शनिवार को पुलिस व पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संयुक्त रूप से आयाेजित तेजस्वी प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसपी मनु महाराज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:35 PM

नक्सलग्रस्त इलाकों के बच्चों ने दी प्रेरणा : एसएसपीदूर-दराज के बच्चों की प्रतिभा से पुलिस महकमा प्रभावित पुलिस की एजुकेशनल प्रतियोगिता में शामिल हुए नौवीं व 10वीं कक्षा के 1208 स्टूडेंट्सफोटो-वरीय संवाददाता, गयागया कॉलेज परिसर में शनिवार को पुलिस व पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संयुक्त रूप से आयाेजित तेजस्वी प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार व एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव की मौजूदगी में किया गया. प्रतियोगिता में जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के नौवीं व 10वीं कक्षा के 1208 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के मौके पर गया कॉलेज के एकता भवन में उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़ को संबोधित करते हुए एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि जिले में ऐसा पहली दफा हो रहा है, जब पुलिस द्वारा एजुकेशनल प्रतियोगिता करायी जा रही है. एेसा करने की प्रेरणा उन्हें नक्सलग्रस्त इलाके में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान मिली. समाज की मुख्यधारा से भटके लोगों को वापस लौटने के लिए उनके द्वारा चलाये गये ऑपरेशन ‘विश्वास’ के तहत जिले के सुदूरवर्ती जंगलों में स्थित गांवों में रहनेवाले बच्चों से बातचीत के दौरान उनकी प्रतिभा को लेकर वह काफी अचंभित हुए. बच्चों की प्रतिभा से प्रेरित होकर उक्त प्रतियोगिता कराने की योजना बनायी गयी. एसएसपी ने कहा कि प्रतियोगिता के जरिये बच्चों के हौसलों को बुलंद करने का प्रयास किया गया है. पुलिस को देख कर बच्चे अपने घरों में छिप जाते थे. आज वही बच्चे अपने बीच पुलिस पदाधिकारियों को पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.नक्सलग्रस्त इलाके में एक नया संदेश एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रतियाेगिता नक्सलग्रस्त इलाके में रहनेवाले बच्चों के बीच एक नया संदेश देगा. इस प्रतियोगिता के जरिये पुलिस का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि बच्चे अपनी प्रतिभा को समझे और जीवन में कुछ बेहतर करें. इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार, लुटुआ, छकरबंधा, रोशनगंज, कोठी व नंदई थाना इलाके के कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. वे देश के नामी-गिरामी संस्थानों में या तो पढ़ाई कर रहे हैं, या नौकरी कर रहे हैं.नक्सलग्रस्त इलाकों के बच्चों के आइक्यू की हुई जांचवर्ष 2012 में हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई नेशनल पुलिस एकेडमी से भारत दर्शन पर आये 25 आइपीएस ऑफिसरों व आइआइटी खड़गपुर के छात्रों ने तत्कालीन डीजीपी अभयानंद की पहल पर गया जिले के नक्सलग्रस्त इलाकों में रहनेवाले बच्चों का आइक्यू की जांच की थी. उन्होंने उन बच्चों का आइक्यू लेवल 120 से 130 प्रतिशत पाया गया था. उसी समय से गया के नक्सलग्रस्त इलाके के बच्चों की चर्चा बार-बार होती है.शेरघाटी के प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू स्कूल की छात्रा सलोनी ने किया टॉपतेजस्वी प्रतियोगिता में शेरघाटी स्थित प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू स्कूल की छात्रा सलोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शेरघाटी अनुमंडल का नाम रोशन किया. एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी ने सलोनी को लैपटॉप व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू स्कूल के प्राचार्य को भी एसएसपी ने सम्मानित किया. वहीं. दूसरे स्थान पर जयहिंद पब्लिक स्कूल की छात्रा खूश्बू कुमारी व तीसरे स्थान पर जय हिंद पब्लिक स्कूल की छात्रा अमिषा भारती रहीं. एसएसपी ने खूश्बू व अमिषा को पुरस्कृत किया. लड़कों में 10वीं के छात्र आदर्श कुमार गुप्ता को भी मनु महाराज ने पुरस्कृत किया. साथ ही, जय हिंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एसके वर्मा को भी सम्मानित किया. इसके अलावा उक्त प्रतियोगिता में टॉप 10 में आनेवाले छात्र व छात्राओं को भी पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया. इस मौके पर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक, बोधगया डीएसपी रविशंकर प्रसाद, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश प्रसाद, टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सहित कई थानों के थानाध्यक्ष व पीएनबी के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version