प्रतिभाओं को निखारने में गोल प्रतिभा खोज परीक्षा अहम
गया : बिहार के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहनेवाले मेधावी छात्रों की प्रतिभा को बाहर निकालने व तराशने में गोल प्रतिभा खोज परीक्षा की अहम भूमिका होती है. यह परीक्षा उनके लिए आशा की एक किरण होती है. प्रभात खबर के सहयोग से आयोजित इस परीक्षा में सातवीं, आठवीं, नौवीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं में […]
गया : बिहार के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहनेवाले मेधावी छात्रों की प्रतिभा को बाहर निकालने व तराशने में गोल प्रतिभा खोज परीक्षा की अहम भूमिका होती है. यह परीक्षा उनके लिए आशा की एक किरण होती है.
प्रभात खबर के सहयोग से आयोजित इस परीक्षा में सातवीं, आठवीं, नौवीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं में पढ़नेवाले बच्चे भाग ले सकते हैं. गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन कुमार बताते हैं कि इस प्रोग्राम में दो चरणों में परीक्षा ली जाती है. प्रथम चरण में बिहार के सभी जिला मुख्यालय में परीक्षा होगी. इसके बाद द्वितीय व फाइनल परीक्षा का आयोजन होगा. पूरे बिहार को छह जोन में बांटा गया है. इनमें पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पूर्णिया हैं. श्री कुमार ने बताया कि चयनित छात्रों को पुरस्कार के साथ-साथ 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप भी दी जाती है.