साइड नहीं देने का आरोप पुलिस ने युवक को धुना

गया : मगध मेडिकल थाने के गुलरियाचक गांव के रहनेवाले ऑटोचालक एक युवक पर साइड नहीं देने का आरोप लगा कर तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह पुलिसकर्मियों ने उसे शनिवार को बेरहमी से मारा-पीटा. पुलिसवालों की करतूत देख गुलरियाचक व वायरलेस के लोग पुलिसवालों पर टूट पड़े. कुछ लोगों ने तो पुलिवालों को दो-चार हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:56 AM
गया : मगध मेडिकल थाने के गुलरियाचक गांव के रहनेवाले ऑटोचालक एक युवक पर साइड नहीं देने का आरोप लगा कर तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह पुलिसकर्मियों ने उसे शनिवार को बेरहमी से मारा-पीटा. पुलिसवालों की करतूत देख गुलरियाचक व वायरलेस के लोग पुलिसवालों पर टूट पड़े. कुछ लोगों ने तो पुलिवालों को दो-चार हाथ भी लगा दिये. अपने को घिरता देख पुलिसवाले वहां से भाग निकले.
गांववालों के हाथों पिटने के बाद पुलिसवाले मगध मेडिकल थाने पहुंचे और घटना की शिकायत की. इस पर दारोगा दल-बल के साथ गुलरियाचक पहुंचे और गांववालों को भला-बुरा कहा. गांव के युवकों को जेल भेजने की धमकी भी दी. इस मामले में डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने बताया कि मारपीट होने की शिकायत मिली है. दोषी कौन है, इस मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version