अंतरर्राजीय जहर खुरानी गिरोह का सरगना गिरफ्तार
अंतरर्राजीय जहर खुरानी गिरोह का सरगना गिरफ्तार (फोटो 1, पेज वन के लिए) गिरफ्तार सरगना का जुड़ा है रोहतास से मुंबई तक तारकई साल बाद पुलिस को मिली सफलता, चोरी के मोबाईल भी हुआ बरामद सासाराम(ग्रामीण):लंबे अरसे से आरपीएफ व जीआरपी के लिए सिरदर्द बना जहर खुरानी गिरोह का मुख्य सरगना आखिरकार रविवार को पुलिस […]
अंतरर्राजीय जहर खुरानी गिरोह का सरगना गिरफ्तार (फोटो 1, पेज वन के लिए) गिरफ्तार सरगना का जुड़ा है रोहतास से मुंबई तक तारकई साल बाद पुलिस को मिली सफलता, चोरी के मोबाईल भी हुआ बरामद सासाराम(ग्रामीण):लंबे अरसे से आरपीएफ व जीआरपी के लिए सिरदर्द बना जहर खुरानी गिरोह का मुख्य सरगना आखिरकार रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. गिरोह के सरगना का तार रोहतास से मुम्बई तक जुड़ा हुआ है. अब तक इन्होंने कई राज्यों में जहर खुरानी की घटनाओं का अंजाम दे चुका है. आरपीएफ का जारी दो माह से विशेष अभियान में अंतत: सफलता मिल ही गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सरगना डेहरी के तार बंगला मुहल्ला निवासी राजेश सोनी लंबे समय से जहर खुरानी में पांव जमाये हुए था. डेहरी के एक जहर खुरानी के मामले में इसे जेल भी भेजा जा चुका है. तथा अन्य कई मामलों में इसकी तलाश भी की जा रही थी. गिरफ्तार राजेश सोनी के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोबाईल भी बरामद किया है. इसकी गिरफ्तारी डेहरी के तारबंगला से की गई है. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार राजेश सोनी ने अपने स्वीकरोक्ति बयान में कई खुलासे किए हैं. जिसे पुलिस को अनसुलझे मामलों को सुलझाने में सहुलियत मिलेगी. स्वीकरोक्ति बयान के मुताबिक उसने ऐसी घटनाओं के अंजाम बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों के विभिन्न स्टेशनों पर दे चुका है. इसके लिए उसने कुछ पालतु अपराधी भी रखे हुए हैं. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि छठ पर्व को लेकर अभी रेल यात्रियों का आना जाना शुरू हुआ था. इस दौरान विशेष अभियान भी चलाये जा रहे थे. घटना को अंजाम देने ही वाले थे कि इसकी भनक पुलिस को लगी तथा छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे जेल भेजा जा रहा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.