एटीएम कार्ड बदल कर बैंक खाते से उड़ाये 61 हजार रुपये
एटीएम कार्ड बदल कर बैंक खाते से रुपये की अवैध निकासी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी रोड नंबर 16 के रहनेवाले मनोज कुमार यादव को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 61 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली.
गया. एटीएम कार्ड बदल कर बैंक खाते से रुपये की अवैध निकासी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी रोड नंबर 16 के रहनेवाले मनोज कुमार यादव को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 61 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित मनोज कुमार यादव ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित मनोज कुमार यादव ने रामपुर थाने के दारोगा को बताया है कि वह गेवालबिगहा मुहल्ले में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में रुपये की निकासी करने गये थे. उसी दौरान वहां बैठा एक व्यक्ति उन्हें मदद करने के बहाने उनका पिन कोड देख लिया और उन्हें झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल दिया. फिर उसे एटीएम कार्ड के सहारे उनके बैंक खाते से 61 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, पीड़ित के बयान पर रामपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है