गया में नक्सलियों की भिड़ंत, हार्डकोर नक्सली की हत्या

गया में नक्सलियों की भिड़ंत, हार्डकोर नक्सली की हत्याहमले में एक नक्सली गंभीर रूप से घायल, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफरछह के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्जफोटो-वरीय संवाददाता, गया/वजीरगंजवजीरगंज थाना क्षेत्र में सक्रिय भाकपा-माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर अनिल यादव व उसकी टीम ने रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से जा रहे हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 10:12 PM

गया में नक्सलियों की भिड़ंत, हार्डकोर नक्सली की हत्याहमले में एक नक्सली गंभीर रूप से घायल, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफरछह के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्जफोटो-वरीय संवाददाता, गया/वजीरगंजवजीरगंज थाना क्षेत्र में सक्रिय भाकपा-माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर अनिल यादव व उसकी टीम ने रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से जा रहे हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र यादव व उसके दो साथियों पर सीरी गांव के पास जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने अत्याधुनिक हथियार से ताबड़-तोड़ फायरिंग कर नक्सली सुरेंद्र (फतेहपुर थाने के राजाबिगहा गांव निवासी) की जान ले ली. साथ ही, उसके साथी लखन चौधरी (वजीरगंज थाने के लोरिया गांव निवासी) को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उनके साथ रहा एक अन्य साथ भागने में सफल रहा. घायल लखन चौधरी को वजीरगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. लेकिन, उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज कैंप डीएसपी सेराज आलम, वजीरगंज इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल पर मारे गये सुरेंद्र यादव की एक मोटरसाइकिल जब्त की. साथ ही, हमला करनेवाले एरिया कमांडर अनिल यादव व उसकी टीम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम ने कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की.लेवी के रुपये को लेकर था विवादइंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि एरिया कमांडर अनिल यादव व हार्डकाेर सदस्य सुरेंद्र यादव के विरुद्ध वजीरगंज, फतेहपुर व टनकुप्पा सहित जिले के अन्य थानों में कई नक्सली घटनाओं से संबंधित एफआइआर दर्ज हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर कई बार छापेमारी की गयी थी. एरिया कमांडर अनिल व हार्डकोर सुरेंद्र के बीच लेवी के वसूले गये रुपये के बंटवारे को लेकर विवाद था. इसी विवाद में अनिल यादव ने सुरेंद्र यादव व उनके साथियों पर हमला कर सुरेंद्र की जान ले ली. इस मामले में सुरेंद्र के भाई ने अनिल यादव सहित छह के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version