मानपुर में आपसी सहयोग से बन रहे कुंड

मानपुर में आपसी सहयोग से बन रहे कुंड फोटो मानपुर 01: अर्थमूवर की सहायता से नदी में बना कुंड. मानपुर. छठ पूजा को लेकर फल्गु नदी में लखीबाग मुहल्ले के युवा क्लब के सदस्यों ने आपसी चंदा व सहयोग से कुंड बनवाया है. इसके लिए अर्थमूवर का इस्तेमाल किया है. क्लब के संयोजक राजीव कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 10:12 PM

मानपुर में आपसी सहयोग से बन रहे कुंड फोटो मानपुर 01: अर्थमूवर की सहायता से नदी में बना कुंड. मानपुर. छठ पूजा को लेकर फल्गु नदी में लखीबाग मुहल्ले के युवा क्लब के सदस्यों ने आपसी चंदा व सहयोग से कुंड बनवाया है. इसके लिए अर्थमूवर का इस्तेमाल किया है. क्लब के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि मानपुर के लोगों को साफ पानी व अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. घाटों पर लाइट, साफ-सफाई व पानी के लिए स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. घाटों पर कपड़ा बदलने के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम बनाये जा रहे हैं. इस काम में प्रशासन भी साथ दे रहा है. संयोजक ने बताया कि सीताकुंड से लेकर भास्कर घाट, दिनकर घाट, मल्लाह टोली घाट के अलावा अन्य जगहों पर लगभग 40 से 50 कुंड बनाये जा रहे हैं. सभी काम मानपुर सीओ रामविनय शर्मा व बीडीओ उषा कुमारी की देखरेख में की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version