फल्गु में खोदे जा रहे अस्थायी तालाब, मिलेगा साफ पानी
फल्गु में खोदे जा रहे अस्थायी तालाब, मिलेगा साफ पानीरविवार को डीएम व जिलाधिकारी ने छठघाटों का लिया जायजा फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाघाटाें व सड़काें की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था की तैयारी का जायजा लेने डीएम संजय कुमार अग्रवाल रविवार काे निकले. उन्हाेंने सूर्यकुंड, देवघाट, पितामहेश्वर घाट व केंदुई घाट समेत अन्य घाटाें का निरीक्षण किया. […]
फल्गु में खोदे जा रहे अस्थायी तालाब, मिलेगा साफ पानीरविवार को डीएम व जिलाधिकारी ने छठघाटों का लिया जायजा फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाघाटाें व सड़काें की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था की तैयारी का जायजा लेने डीएम संजय कुमार अग्रवाल रविवार काे निकले. उन्हाेंने सूर्यकुंड, देवघाट, पितामहेश्वर घाट व केंदुई घाट समेत अन्य घाटाें का निरीक्षण किया. इस दाैरान उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज भी माैजूद थे. निरीक्षण के दाैरान डीएम ने कामकाज में जुटे लोगों को कई निर्देश भी दिये. उन्हाेंने छठव्रतियाें व श्रद्धालुआें काे आश्वस्त किया कि इस बार छठ पूजा के लिए व्रतियाें काे साफ पानी उपलब्ध कराया जायेगा. फल्गु नदी में 20 से 25 अस्थायी तालाब खाेदे जा रहे हैं. डीएम के निर्देश पर नगर निगम द्वारा घाटाें व सड़काें की साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. समय पर घाटाें व सराेवराें पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की सख्त हिदायत दी. नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि समय पर सफाई कार्य पूरा कराने के लिए अलग से सफाईकर्मी लगाये गये हैं. एसएसपी ने बताया कि घाटाें व सराेवराें के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी.सूर्यकुंड में सुरक्षा के लिए रस्सी की बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. अतिरिक्त सीढ़ी भी बनायी जायेगी. सभी घाटाें पर पर्याप्त राेशनी की व्यवस्था की जा रही है. छठ घाटाें पर भीड़-भाड़ नियंत्रण के लिए पदाधिकारी व कर्मचारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जाे तत्पर रहेंगे. छठ घाटाें पर पटाखे के उपयाेग पर पाबंदी रहेगी. निरीक्षण के दाैरान डीएम छठ कमेटी के सदस्याें व आमजनाें से बातें कीं और अफवाहाें पर ध्यान न देने की अपील की. उन्हाेंने आश्वस्त किया कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व पुलिस अधिकारी हर जगह माैजूद रहेंगे. किसी समस्या के समाधान के लिए के संपर्क स्थापित करें.