बास्केटबॉल के दोनों वर्ग में पटना चैंपियन
बास्केटबॉल के दोनों वर्ग में पटना चैंपियनगया. पांचवें बिहार स्टेट सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में मुकाबला पटना व भागलपुर के बीच हुआ. दोनों ही वर्गों में पटना चैंपियन रहा. बालिका वर्ग में पटना ने 12 अंकों के अंतर से बड़ी जीत हासिल […]
बास्केटबॉल के दोनों वर्ग में पटना चैंपियनगया. पांचवें बिहार स्टेट सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में मुकाबला पटना व भागलपुर के बीच हुआ. दोनों ही वर्गों में पटना चैंपियन रहा. बालिका वर्ग में पटना ने 12 अंकों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की. इस मुकाबले में पटना ने 20 अंक, जबकि भागलपुर ने महज आठ अंक ही अर्जित किये. इधर, बालक वर्ग में मुकाबला कांटे का रहा. पटना व भागलपुर के बीच हुए मुकाबले में दो बार मैच टाइ भी हो गये. तीसरे राउंड के मुकाबले में पटना ने एक अंक से मैच जीत लिया. पटना ने 46 अंक हासिल किया, जबकि भागलपुर 45 अंक ही हासिल कर सका. बतौर अतिथि दंत चिकित्सक डाॅ संजीत प्रकाश व बिहार बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव सुशील कुमार ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव सरवर अली व जितेंद्र कुमार की देख रेख में हुई.