गइया के दुधवा से दिहली अरगिया…

गइया के दुधवा से दिहली अरगिया…नहाय-खाय के साथ छठ व्रत शुरू, खरना आज फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाछठ व्रत रविवार काे नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हाे गया. साेमवार काे खरना के साथ व्रतियों का उपवास शुरू हाे जायेगा. छठ व्रत शुरू हाेते ही शहर में छठ के पारंपरिक व लाेकगीत सुनायी पड़ने लगे हैं. गइया के दुधवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 10:12 PM

गइया के दुधवा से दिहली अरगिया…नहाय-खाय के साथ छठ व्रत शुरू, खरना आज फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाछठ व्रत रविवार काे नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हाे गया. साेमवार काे खरना के साथ व्रतियों का उपवास शुरू हाे जायेगा. छठ व्रत शुरू हाेते ही शहर में छठ के पारंपरिक व लाेकगीत सुनायी पड़ने लगे हैं. गइया के दुधवा से दिहली अरगिया…, प्रात: दर्शन दिही हे छठी मइया…, केलवा के पात पर उगलन सुरूज देव…, कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत… आदि गीताें से माहौल भक्तिमय हुआ है. जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं व अन्य श्रद्धालु सड़काें व छठ घाटाें की सफाई में जुटे हैं. सांप्रदायिक साैहार्द की नगरी गयाजी में पावन त्याेहार में मुसलिम समुदाय के लाेग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. साेमवार काे खरना (लाेहंडा) है. इस दिन दिनभर उपवास में रहकर व्रती शाम काे स्नान कर सूर्य नमस्कार करते हैं. इसके बाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जला कर खीर, पुरी व पीट्ठा भगवान भास्कर काे भाेग लगाने के बाद खुद ग्रहण करते हैं.

Next Article

Exit mobile version