दखनेर में श्रीमद् भागवत कथा 26 से
दखनेर में श्रीमद् भागवत कथा 26 सेपरैया. प्रखंड के दखनेर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों ने रविवार को एक बैठक की. मोरहर नदी के तट पर शिव मंदिर के पास 26 नवंबर को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. कथा को रामप्रपन्ना आचार्य संबोधित करेंगे. बैठक में मुख्य रुप […]
दखनेर में श्रीमद् भागवत कथा 26 सेपरैया. प्रखंड के दखनेर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों ने रविवार को एक बैठक की. मोरहर नदी के तट पर शिव मंदिर के पास 26 नवंबर को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. कथा को रामप्रपन्ना आचार्य संबोधित करेंगे. बैठक में मुख्य रुप से देवनंदन शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, विमलेश कुमार, अरविंद वर्मा, सत्येंद्र सिंह, सुनील शर्मा व रामबली शर्मा मौजूद थे.भटके युवक की नहीं हुई पहचानफोटो-,1,2 भटका हुआ युवक का फोटो है.परैया.अमोखर गांव में पिछले दो दिनों से भटक रहे 16 वर्षीय युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने युवक से पूछताछ की. लेकिन, उसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पायी. वह ठीक तरीके से बोल भी नहीं पा रहा है. फिलहाल उसे थाने पर ही रखा गया है. वह मानसिक रूप से वक्षिप्ति बताया जा रहा है.