profilePicture

घाटों का एसडीओ व बीडीओ ने किया निरीक्षण

घाटों का एसडीओ व बीडीओ ने किया निरीक्षणफोटो कैप्सन: घाटों का निरीक्षण करते एसडीओ व बीडीओ. साथ में स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोग.प्रतिनिधि, टिकारीसूर्योपासना का पर्व छठ को लेकर एसडीओ दिनेश कुमार व बीडीओ मोहम्मद आबिद ने टिकारी के विभन्नि घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी थे. पंचानपुर, मऊ सूर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 11:02 PM

घाटों का एसडीओ व बीडीओ ने किया निरीक्षणफोटो कैप्सन: घाटों का निरीक्षण करते एसडीओ व बीडीओ. साथ में स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोग.प्रतिनिधि, टिकारीसूर्योपासना का पर्व छठ को लेकर एसडीओ दिनेश कुमार व बीडीओ मोहम्मद आबिद ने टिकारी के विभन्नि घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी थे. पंचानपुर, मऊ सूर्य मंदिर स्थित तालाब घाट, सिमुआरा घाट व पंचदेवता घाट का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर छठ घाटों की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अर्घ से पहले जाने वाले रास्तों पर रोशनी व घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली जायेगी. वहीं, परैया प्रखंड के करहरा पंचायत के धर्मशाला स्थित सूर्य मंदिर तालाब की सफाई व रोशनी की व्यवस्था मुखिया रेणु मश्रिा द्वारा कराया गया है. साफ-सफाई में ग्रामीण कृष्णा गुप्ता, अरुणोदय मश्रि, कमलेश कुमार, बबन पासवान व प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version