जीएम से ग्रामीण वद्यिुतीकरण तेज करने की मांग

जीएम से ग्रामीण विद्युतीकरण तेज करने की मांगगुरुआ के नवनिर्वाचित विधायक ने सौंपी तीन गांवों की सूचीसंवाददाता, गयागुरुआ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राजीव नंदन ने रविवार को एसपीएमएल के जीएम से मिल कर ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य में तेजी लाने की मांग की. उन्होंने अपने क्षेत्र के तीन दर्जन ऐसे गांवों की सूची भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 11:18 PM

जीएम से ग्रामीण विद्युतीकरण तेज करने की मांगगुरुआ के नवनिर्वाचित विधायक ने सौंपी तीन गांवों की सूचीसंवाददाता, गयागुरुआ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राजीव नंदन ने रविवार को एसपीएमएल के जीएम से मिल कर ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य में तेजी लाने की मांग की. उन्होंने अपने क्षेत्र के तीन दर्जन ऐसे गांवों की सूची भी सौंपी है, जहां विद्युतीकरण किया जाना है. इनमें गुरुआ प्रखंड का सबसे अधिक 26 गांव शामिल है. इनमें काज पंचायत के करताही, गोड़ा छोटकी टोला, जगरनाथपुर, इटवां, पकरी पंचायत के जोलहबिगहा, मंडा पंचायत के चईं, मंडा टोला लक्ष्मण बिगहा, भारथीपुर, सोनारीबाग, नगवां पंचायत के सरइया, जोगिया, कुंवर बिगहा, देवरिया टोला बहालडीह, अटकिया, पचरुखिया, टिकरी भूईंटोली, भूईं बिगहा, रक्सा टोला लालगंज, इंदरबिगहा, खैरी, तकैया, जयनगर, बेलौटी पंचायत के खुटहां, भिंडस, दुर्वा पंचायत के आरसी खुर्द टोला सिंघापुर व गुरुआ पंचायत के धोबीचक गांव आदि शामिल है. इसके अलावा गुरारु प्रखंड के डीहा, पहाड़पुर, सिजालपुर, मथुरापुर, बंदरा व बंदरी, परैया प्रखंड के राज करहटा व राजपुर आदि गांव शामिल है.

Next Article

Exit mobile version