भगवान सूर्य के दर्शन के लिए उमड़े लोग
भगवान सूर्य के दर्शन के लिए उमड़े लोगफोटो- 01 – पूजा पंडाल का फोटोप्रतिनिधि, फतेहपुरछठ पूजा के मौके पर फतेहपुर व डुमरीचट्टी गांव में स्थापित पूजा पंडालों में भगवान सूर्य के दर्शन करने के लिए बुधवार को भक्तों की भीड़ लगी रही. छठ का पारण होने के बाद महिला छठ व्रतियों ने सूर्य पूजन किया. […]
भगवान सूर्य के दर्शन के लिए उमड़े लोगफोटो- 01 – पूजा पंडाल का फोटोप्रतिनिधि, फतेहपुरछठ पूजा के मौके पर फतेहपुर व डुमरीचट्टी गांव में स्थापित पूजा पंडालों में भगवान सूर्य के दर्शन करने के लिए बुधवार को भक्तों की भीड़ लगी रही. छठ का पारण होने के बाद महिला छठ व्रतियों ने सूर्य पूजन किया. छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय था. छठ पूजा समिति, डुमरीचट्टी के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नदी घाटों की सफाई जेसीबी से करायी गयी थी. सड़क को रंगीन लाइटों से सजाया गया था. शुभ लक्ष्मी डेकोरेशन द्वारा बनाये गये पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. उधर, नदी घाट पर छठव्रतियों के लिए न्यू यंग स्टार क्लब द्वारा खीर, जलेबी, शरबत व चाय का वितरण किया गया. पूजा समिति की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. पूजा पंडालों के पास लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं, सर्वजन कल्याण शक्षिण संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रकाश पांडेय द्वारा ईख का वितरण किया गया.