मुसलिम बंधुओं ने बांटे फल
मुसलिम बंधुओं ने बांटे फलफोटो- 01,02 गुरुआ सूर्य मंदिर तालाब घाट पर फल वितरण करते लोग.गुरुआ. गुरुआ सूर्य मंदिर तालाब घाट पर इस साल मुसलिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया. इस दौरान कलाउल हक, कडे खान, मनीष कुमार, रविरंजन कुमार सिंह, मोहम्मद एहसानुल हक, मोहम्मद असलम, मोहम्मद नईम, […]
मुसलिम बंधुओं ने बांटे फलफोटो- 01,02 गुरुआ सूर्य मंदिर तालाब घाट पर फल वितरण करते लोग.गुरुआ. गुरुआ सूर्य मंदिर तालाब घाट पर इस साल मुसलिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया. इस दौरान कलाउल हक, कडे खान, मनीष कुमार, रविरंजन कुमार सिंह, मोहम्मद एहसानुल हक, मोहम्मद असलम, मोहम्मद नईम, मोहम्मद एराजुद्दीन, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद आरीफ व मोहम्मद रोजन आदि मौजूद थे. दूसरी तरफ, छात्र संघ ने भी सूर्य मंदिर तालाब घाट को दुल्हन की तरह सजाया था. छात्र संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में गुरुआ थानाध्यक्ष प्रसद्धि कुमार सिंह के अलावा कमेटी के सदस्यों का भी सहयोग रहा. उधर, श्रद्धालुओं की सुविधा के ख्याल से इस साल गुरुआ सूर्य मंदिर तालाब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व थाने द्वारा शिविर लगाये गये थे. शिविरों में नियुक्त लोगों ने अर्घ देने सूर्य मंदिर तालाब पहुंचे श्रद्धालुओं का सहयोग किया. वहीं, पूछताछ के लिए एक अलग शिविर लगाया गया था.