10 वर्षीय बच्चे ने किया छठ पर्व
10 वर्षीय बच्चे ने किया छठ पर्व फोटो- 1,2 – नारायणपुर घाट पर सूर्य को अर्घ देता 11 साल का पीयूष कुमार. प्रतिनिधि, डुमरिया छठ पर्व के दौरान घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. इस दौरान एक 10 साल के बालक को भगवान भास्कर की आराधना करते देख कर लोग उसकी आस्था के कायल […]
10 वर्षीय बच्चे ने किया छठ पर्व फोटो- 1,2 – नारायणपुर घाट पर सूर्य को अर्घ देता 11 साल का पीयूष कुमार. प्रतिनिधि, डुमरिया छठ पर्व के दौरान घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. इस दौरान एक 10 साल के बालक को भगवान भास्कर की आराधना करते देख कर लोग उसकी आस्था के कायल हो गये. मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर के रहनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर दास के 10 वर्षीय नाती पीयूष कुमार ने छठ पर्व किया है. जिस उम्र में बच्चे ठीक से अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, उस उम्र में पीयूष को छठ जैसा कठिन व्रत करता देख कर लोग अचंभित व सोचने को मजबूर हो गये. पीयूष ने पूरी भक्ति व आस्था से छठ व्रत किया. पूछने पर पीयूष ने बताया कि उसे छठ पर्व करने की प्रेरणा अपनी मां अलका रानी से मिली. वह यह कठिन व्रत इसलिए कर रहा है कि छठ मइया व भगवान सूर्य के आशीर्वाद से पढ़-लिख कर एक अधिकारी बन सकूं. इसके अलावा उसके नाना परमेश्वर दास व पापा रामप्रसाद ने भी हौसला बढ़ाया.