खिजरसराय के छठ घाटों पर रही भीड़

खिजरसराय के छठ घाटों पर रही भीड़प्रतिनिधि, खिजरसरायखिजरसराय प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ पर्व समाप्त हो गया. केनी सूर्य मंदिर घाट, छोटी औगारीधाम, अइमा पोखर व मकसूदपुर तालाब सहित अन्य स्थानों पर छठव्रतियों की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं, बेलाडीह में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 11:00 PM

खिजरसराय के छठ घाटों पर रही भीड़प्रतिनिधि, खिजरसरायखिजरसराय प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ पर्व समाप्त हो गया. केनी सूर्य मंदिर घाट, छोटी औगारीधाम, अइमा पोखर व मकसूदपुर तालाब सहित अन्य स्थानों पर छठव्रतियों की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं, बेलाडीह में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. खिजरसराय छठ पूजा समिति की तरफ से चाय, बिस्कुट, स्वच्छ पानी व नीबू पानी से छठ व्रतियों की सेवा की गयी. जज्बा केंद्र, खिजरसराय बाजार व वसनबिगहा के नवयुवकों की टोलियों द्वारा सड़कों की सफाई की गयी. छोटी औगारीधाम में सीताराम यादव द्वारा छठ व्रतियों के लिए खास व्यवस्था की गयी थी. उधर, युवा खेल समिति, शिवनगर द्वारा छोटी औगारीधाम में छठ व्रतियों में नारियल व अगरबत्ती सहित अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया गया. हर घाट पर लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. हर जगहों पर प्रशासन मुस्तैद दिखा.

Next Article

Exit mobile version