मानपुर के घाटों पर दिखी उत्तम व्यवस्था

मानपुर के घाटों पर दिखी उत्तम व्यवस्थाफोटो मानपुर 02 – नौरंगा में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा.फोटो मानपुर 03 – रंगोली बनाते युवक.प्रतिनिधि, मानपुरमानपुर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पर्व भक्ति-भाव के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान मानपुर सूर्य पोखरा, भास्कर नदी घाट, दीनकर नदी घाट, मल्लाह टोली घाट, लखीबाग घाट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 11:00 PM

मानपुर के घाटों पर दिखी उत्तम व्यवस्थाफोटो मानपुर 02 – नौरंगा में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा.फोटो मानपुर 03 – रंगोली बनाते युवक.प्रतिनिधि, मानपुरमानपुर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पर्व भक्ति-भाव के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान मानपुर सूर्य पोखरा, भास्कर नदी घाट, दीनकर नदी घाट, मल्लाह टोली घाट, लखीबाग घाट, सीताकुंड व पंचदेवता घाट पर काफी संख्या में छठ व्रतियों ने उगते व डूबते सूर्य का अर्घ दिया. सभी घाटों पर प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थानों की तरफ से काफी उतम व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान स्वास्थ्य टीम भी कैंप कर रही थी.उधर, नौरंगा गांव में छठ पूजा समिति की तरफ से भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान युवकों ने आर्कषक रंगोली भी बनायी. नीरज कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार की तरफ से साफ-सफाई व पूजा में सहयोग किया गया.

Next Article

Exit mobile version