प्रदर्शन के बाद बिहटा औगारीधाम में आयी बिजली
प्रदर्शन के बाद बिहटा औगारीधाम में आयी बिजली प्रतिनिधि, खिजरसरायबिहटा औगारीधाम में बिजली सप्लाइ सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों द्वारा नौगढ़ ग्रिड में धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद बिजली विभाग के वरीय उपसमाहर्ता केके यादव की पहल पर आैगारी में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी है. गौरतलब है कि […]
प्रदर्शन के बाद बिहटा औगारीधाम में आयी बिजली प्रतिनिधि, खिजरसरायबिहटा औगारीधाम में बिजली सप्लाइ सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों द्वारा नौगढ़ ग्रिड में धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद बिजली विभाग के वरीय उपसमाहर्ता केके यादव की पहल पर आैगारी में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी है. गौरतलब है कि तार व पोल गाड़ने के बाद भी बिहटा औगारीधाम में बिजली नहीं पहुंचायी गयी थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष था. वहीं नौगढ़ ग्रिड से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने भी दिया था, जिस पर अमल में नहीं किया गया था. इधर, बिहटा औगारीधाम में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने पर भाकपा नेता सीताराम यादव व बिहटा के मुखिया सोहन मांझी आदि ने खुशी जतायी है.