रामगढ़ से भागी तीन छात्राएं गया में पकड़ायीं

रामगढ़ से भागी तीन छात्राएं गया में पकड़ायींबस पकड़ कर रामगढ़ से गया शहर पहुंची थी बच्चियांगेवालबिगहा के पास से भटक रहीं बच्चियाें को किया बरामदनौकरी का झांसा देकर नौवीं में पढ़ने बच्ची लेकर आयी थी दोनों बच्चियों कोवरीय संवाददाता, गयाझारखंड के रामगढ़ के काकेबार कैंट एरिया की रहनेवाली तीन छात्राओं को गया शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 11:00 PM

रामगढ़ से भागी तीन छात्राएं गया में पकड़ायींबस पकड़ कर रामगढ़ से गया शहर पहुंची थी बच्चियांगेवालबिगहा के पास से भटक रहीं बच्चियाें को किया बरामदनौकरी का झांसा देकर नौवीं में पढ़ने बच्ची लेकर आयी थी दोनों बच्चियों कोवरीय संवाददाता, गयाझारखंड के रामगढ़ के काकेबार कैंट एरिया की रहनेवाली तीन छात्राओं को गया शहर के गेवालबिगहा मुहल्ले के पास से रामपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को पकड़ा. तीनों छात्राओं को को थाना लाया गया, जहां सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने उनसे पूछताछ की और उनके परिजनों को सूचित किया. सूचना पर गया पहुंचे परिजनों को जरूरी कागजी पुरी प्रक्रिया करने के बाद पुलिस ने तीनों छात्राओं को उन्हें सौंप दिया. सिटी डीएसपी ने बताया कि दो छात्राएं आठवीं में, जबकि तीसरी छात्रा नौवीं कक्षा में पढ़ती है. नौवीं में पढ़नेवाली छात्रा ने ही दोनों को नौकरी कराने के नाम पर अपने झांसे में लिया और मंगलवार की रात रांची से गया आनेवाली एक बस को पकड़ कर बुधवार की सुबह गेवालबिगहा मुहल्ले के पास उतरी. इसके बाद तीनों बच्चियां इधर-उधर भटक रही थीं. तीन बच्चियों को भटकते देख कर गेवालबिगहा के कुछ युवकों ने उनसे पूछताछ की. सूचना पर पहुंची रामपुर थाने की पुलिस ने बच्चियों को बरामद कर थाने ले गयी. पूछताछ के बाद तीनों बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version