दोगोला प्रतियोगिता का आयोजन

दोगोला प्रतियोगिता का आयोजनखिजरसराय. खिजरसराय के छोटी औगारीधाम में दोगोला प्रतियोगिता का उद्घाटन एएसपी (नक्सल अभियान) मनोज कुमार यादव ने फीता काट कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदमी को उग्र नहीं होना चाहिए. असामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए. नौजवानों को समाज की मुख्य धारा में ही रह कर जिंदगी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 11:01 PM

दोगोला प्रतियोगिता का आयोजनखिजरसराय. खिजरसराय के छोटी औगारीधाम में दोगोला प्रतियोगिता का उद्घाटन एएसपी (नक्सल अभियान) मनोज कुमार यादव ने फीता काट कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदमी को उग्र नहीं होना चाहिए. असामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए. नौजवानों को समाज की मुख्य धारा में ही रह कर जिंदगी में ऊपर उठना चाहिए. लोग काफी उम्मीद लेकर छोटी औगारीधाम में पर्व करने आते हैं. वह यहां आकर काफी उत्साहित हैं. दोगोला प्रतियोगिता में शिवजनम यादव व शिवपूजन ठाकुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें शिवपूजन ठाकुर विजयी घोषित किये गये. बिहटा पंचायत के मुखिया सोहन मांझी ने विजयी व उपविजेता को पांच-पांच हजार रुपये दिये. इस मौके पर सीताराम यादव व सुरेंद्र कुमार मधुकर सहित काफी लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version