मृत युवक का मंगाया जा रहा सीडीआर
मृत युवक का मंगाया जा रहा सीडीआरगया. इमामगंज थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में शुक्रवार काे एक युवक की हत्या कर शव में फेंके जाने के मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. युवक का सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) मंगाया जा रहा है. इमामगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक रंजय राम के परिजनाें ने […]
मृत युवक का मंगाया जा रहा सीडीआरगया. इमामगंज थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में शुक्रवार काे एक युवक की हत्या कर शव में फेंके जाने के मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. युवक का सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) मंगाया जा रहा है. इमामगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक रंजय राम के परिजनाें ने उसके अपहरण कर हत्या किये जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. उसका सीडीआर मंगाया जा रहा है, ताकि उस माध्यम से भी मामले व सही मुजरिम तक पहुंचा जा सके.