11वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग दो दिसंबर से
11वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग दो दिसंबर से राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे सूत्रपाठ का उद्घाटनसंवाददाता, बोधगयाकालचक्र मैदान में दो दिसंबर से 11वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग (सूत्रपाठ) की शुरुआत होगी. इसमें 13 देशों के लगभग चार हजार बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु शामिल होंगे. सूत्रपाठ का उद्घाटन राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे. 13 दिसंबर को सूत्रपाठ का समापन होगा. […]
11वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग दो दिसंबर से राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे सूत्रपाठ का उद्घाटनसंवाददाता, बोधगयाकालचक्र मैदान में दो दिसंबर से 11वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग (सूत्रपाठ) की शुरुआत होगी. इसमें 13 देशों के लगभग चार हजार बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु शामिल होंगे. सूत्रपाठ का उद्घाटन राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे. 13 दिसंबर को सूत्रपाठ का समापन होगा. इसके बाद सूत्रपाठ में शामिल बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु जेठियन से वेणुवन तक पैदल यात्रा करेंगे. वेणुवन में बिंबिसार की मूर्ति स्थापित की जायेगी. इसके बाद सभी बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु बोधगया लौट जायेंगे. इस वर्ष इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग का आयोजन कंबोडिया कर रहा है.