संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने का जरिया है नाटक : कुशवाहा
संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने का जरिया है नाटक : कुशवाहाफोटो-2,3 कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक अभय कुशवाहाप्रतिनिधि, टिकारी.दुर्गा ड्रामेटिक क्लब (सिमुआरा) के तत्वावधान में सिमुआरा के सूर्य मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन टिकारी के नवनर्विाचित विधायक अभय कुशवाहा ने किया. इस दौरान कलाकारों ने ‘दल्लिी का शेर’ नामक नाटक का मंचन […]
संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने का जरिया है नाटक : कुशवाहाफोटो-2,3 कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक अभय कुशवाहाप्रतिनिधि, टिकारी.दुर्गा ड्रामेटिक क्लब (सिमुआरा) के तत्वावधान में सिमुआरा के सूर्य मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन टिकारी के नवनर्विाचित विधायक अभय कुशवाहा ने किया. इस दौरान कलाकारों ने ‘दल्लिी का शेर’ नामक नाटक का मंचन किया. इस मौके पर विधायक श्री कुशवाहा ने कहा कि नाटक संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने का सबसे सरल जरिया है. टिकारी विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का आयोजन यहां के लोगों की सांस्कृतिक चेतना की गवाही देता है. नाटक में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में रूपेश कुमार, अरुण कुमार व संयुक्त महिला की भूमिका राजनीश उर्फ गोलू ने निभायी. दर्शकों ने कलाकारों का तालियों के सहारे हौसला बढ़ाया. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कमलेश कुमार कमल, बंटी यादव, सुनील कुमार सद्धिी यादव व कन्हैया प्रसाद सहित अन्य लोग मौजदू थे.