दीवार गिरी, बच्चा मरा

गया: होनी प्रबल है. इसे कोई टाल नहीं सकता. ऐसी ही एक घटना शनिवार की सुबह छह बजे शहर के बागेश्वरी मंदिर के पास रहनेवाले अशोक पासवान के घर में हुई. पड़ोसी की दीवार गिरने से उसमें दब कर श्री पासवान के पोते (करीब एक वर्ष) की मौत हो गयी. साथ ही उनकी बेटी ज्योति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 9:21 AM

गया: होनी प्रबल है. इसे कोई टाल नहीं सकता. ऐसी ही एक घटना शनिवार की सुबह छह बजे शहर के बागेश्वरी मंदिर के पास रहनेवाले अशोक पासवान के घर में हुई. पड़ोसी की दीवार गिरने से उसमें दब कर श्री पासवान के पोते (करीब एक वर्ष) की मौत हो गयी. साथ ही उनकी बेटी ज्योति कुमारी (18 वर्ष) व पुत्रवधू रीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

आसपास के लोगों ने आनन-फानन में दोनों को जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. लेकिन, दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया. शनिवार की रात अशोक पासवान के बेटे भोला पासवान ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

घर में नहीं थे अन्य सदस्य
अशोक पासवान का परिवार काफी गरीब है. उनके तीन बेटे सुनील पासवान, भोला पासवान व पवन कुमार और एक बेटी ज्योति कुमारी है. अशोक व उनके बेटे ठेला चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अशोक की पत्नी ललित देवी ने बड़े अरमान से छठ व्रत किया था. शनिवार की सुबह अर्घ देने के लिए अशोक अपने पूरे परिवार के साथ घाट पर गये थे. घर में सिर्फ अशोक की बेटी ज्योति और बड़े बेटे सुनील की पत्नी रीना देवी व गोद में शिशु रह गया था. पुत्रवधू रीना व ज्योति घर में खाना बनाने के लिये चूल्हे के पास बैठी थी. पुत्रवधू की गोद में नवजात शिशु था. पुत्रवधू ने सोचा था कि घाट से लौटने के बाद सास सहित परिवार के अन्य सदस्य खाना लेंगे. इस बीच, पड़ोसी की दीवार गिर गयी. इसमें तीनों दब गये. मुहल्ले में शोर मचा. आसपास के लोगों ने तीनों को निकाला. लेकिन, तब तक नवजात ने दम तोड़ दिया था.

गम में बदला माहौल
छठ को लेकर बागेश्वरी मुहल्ले में खुशी का माहौल था, लेकिन दीवार गिरने से नवजात की मौत की खबर सुनते ही गौतम छा गया. घटना की जानकारी पाते ही डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. अशोक के बेटे भोला ने बताया कि रात में भी पुलिस आयी व दीवारी गिरने के कारणों की जांच की.

Next Article

Exit mobile version