खो-खो में क्रेन स्कूल बना उपविजेता

खाे-खाे में क्रेन स्कूल बना उपविजेता14-17 दिसंबर तक पटियाला में आयाेजित नेशनल खाे-खाे प्रतियाेगिता में भाग लेगी स्कूल की टीममुख्य संवाददाता, गयाइलाहाबाद में 13 से 16 नवंबर तक आयाेजित सीबीएसइ कलस्टर खाे-खाे प्रतियाेगिता में गया के क्रेन मेमाेरियल हाइस्कूल के बच्चे उपविजेता रहे. इस तरह स्कूल की टीम ने पटियाला में 14 से 17 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 11:39 PM

खाे-खाे में क्रेन स्कूल बना उपविजेता14-17 दिसंबर तक पटियाला में आयाेजित नेशनल खाे-खाे प्रतियाेगिता में भाग लेगी स्कूल की टीममुख्य संवाददाता, गयाइलाहाबाद में 13 से 16 नवंबर तक आयाेजित सीबीएसइ कलस्टर खाे-खाे प्रतियाेगिता में गया के क्रेन मेमाेरियल हाइस्कूल के बच्चे उपविजेता रहे. इस तरह स्कूल की टीम ने पटियाला में 14 से 17 दिसंबर तक आयाेजित हाेनेवाली सीबीएसइ नेशनल खाे-खाे प्रतियाेगिता के लिए क्वालीफाइ किया. इधर, क्रेन मेमाेरियल हाइस्कूल के खाे-खाे संघ ने समाराेह आयोजित कर टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया. स्कूल सभागार में हुए समारोह में क्रेन मेमाेरियल हाइस्कूल के खाे-खाे संघ के सचिव जितेंद्र ने कहा कि स्कूल की टीम जिले का नाम राेशन किया है. उपविजेता टीम के आदर्श कुमार, अश्विनी रंजन, निखिल कुमार, सिद्धांत प्रकाश, साैरभ कुमार, निशांत कुमार, रिषभ कुमार, सन्नी कुमार, पुलकित वर्मा, सुधांशु राज, रजनीश कुमार व आतिशय जैन काे संघ के अध्यक्ष अंगद कुमार, सचिव जितेंद्र कुमार, क्रेन मेमाेरियल स्कूल के प्राचार्य फादर जेम्स जार्ज ने टी-शर्ट देकर सम्मानित किया. इस माैके पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव मनाेज कुमार, गया जिला बास्केटवाल संघ के सचिव सरवर अली, फादर विनय, गया जिला खाे-खाे के सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजार अहमद खांन आदि माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version