बच्चों को पोलियो से सुरक्षा देगा आइपीवी इंजेक्शन

बच्चों को पोलियो से सुरक्षा देगा आइपीवी इंजेक्शनगया में दिसंबर माह में आइपीवी इंजेक्शन के लांच होने की संभावनाजेपीएन अस्पताल में हुई कार्यशाला में इंजेक्क्शन के प्रचार-प्रसार पर हुई चर्चाफोटो—संवाददाता, गयापोलियो वायरस से बच्चों को शत-प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियमित टीकाकरण में इनऐक्टिव पोलियो वैक्सिन (आइपीवी) के इंजेक्शन को शामिल किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:09 PM

बच्चों को पोलियो से सुरक्षा देगा आइपीवी इंजेक्शनगया में दिसंबर माह में आइपीवी इंजेक्शन के लांच होने की संभावनाजेपीएन अस्पताल में हुई कार्यशाला में इंजेक्क्शन के प्रचार-प्रसार पर हुई चर्चाफोटो—संवाददाता, गयापोलियो वायरस से बच्चों को शत-प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियमित टीकाकरण में इनऐक्टिव पोलियो वैक्सिन (आइपीवी) के इंजेक्शन को शामिल किया गया है. दिसंबर में इस इंजेक्शन गया में लांच होने की संभावना है. इसके लिए यूनिसेफ की तरफ से शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में एक कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी, नोडल पदाधिकारी डॉ श्रीधर उपाध्याय, यूनिसेफ के एसआरटीसी सुनील कुमार सिंह, एसएमसी यतीश नारायण राय व सबा सुल्ताना ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में एसआरटीसी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ओरल पोलियो वैक्सिन (ओपीवी) बच्चों को पोलियो से 80 प्रतिशत ही सुरक्षा प्रदान करता है. बार-बार ओपीवी देने के बाद भी बच्चों को पोलियो की चपेट में आने का खतरा 20 प्रतिशत बना रहता है. ऐसे में शत-प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियमित टीकाकरण में आइपीवी इंजेक्क्शन को शामिल किया गया है. यह इंजेक्शन एक साल से कम उम्र के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सिन(ओपीवी)-3 के साथ दिया जायेगा. आमतौर पर साढ़े तीन माह के उम्र में बच्चों को ओपीव-3 दिया जाता है. कार्यशाला में विशेष रूप से आइपीवी के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गयी. इस मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी शाहिद इकबाल, शहूद आलम, नीरज अंबष्ठ, राजेश कुमार, मो सलीम, मो नेजाम, मुकेश कुमार व अंजना सिन्हा आदि भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version