अंतरराष्ट्रीय बुद्ध महोत्सव की तैयारी शुरू

अंतरराष्ट्रीय बुद्ध महोत्सव की तैयारी शुरू 17 से 19 जनवरी तक कालचक्र मैदान में आयोजित होगा महोत्सवदेश-विदेश के कलाकारों को आमंत्रित करने में जुटा जिला प्रशासनसंवाददाता, बोधगयाबोधगया के कालचक्र मैदान में आगामी 17 से 19 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय बुद्ध महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 10:30 PM

अंतरराष्ट्रीय बुद्ध महोत्सव की तैयारी शुरू 17 से 19 जनवरी तक कालचक्र मैदान में आयोजित होगा महोत्सवदेश-विदेश के कलाकारों को आमंत्रित करने में जुटा जिला प्रशासनसंवाददाता, बोधगयाबोधगया के कालचक्र मैदान में आगामी 17 से 19 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय बुद्ध महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सूत्रों के अनुसार, तीन दिवसीय बुद्ध महोत्सव को यादगार बनाने, देशी-विदेशी श्रद्धालुओं व पर्यटकों के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत के कलाकारों को आमंत्रित करने की पहल शुरू कर दी गयी है. प्रशासनिक स्तर पर बुद्ध महोत्सव को लेकर रूप-रेखा भी तैयार की जा रही है. साथ ही, श्रीलंका, वियतनाम, कोरिया, तिब्बत व भारत के नार्थ-ईस्ट राज्यों के कलाकारों को भी महोत्सव में आमंत्रित किया जायेगा. हालांकि, अब तक संगीत की दुनिया से किसी कलाकार पर सहमति नहीं बन पायी है, लेकिन बिहार पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन जल्द ही महोत्सव के आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर तैयारी शुरू करने वाला है.

Next Article

Exit mobile version