बैंक में खुलवाएं बच्चों के खाते

बैंक में खुलवाएं बच्चों के खाते बीइओ ने सीआरसी के साथ की बैठक फोटो- 1,2 बैठक में शामिल संकुल समन्वयक प्रतिनिधि, टिकारी बीआरसी में शुक्रवार को स्कूल समन्वयकों (सीआरसी) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीइओ रवींद्र ठाकुर ने की. बैठक में मुख्य रूप से प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का खाता बैंक में खुलवाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 11:52 PM

बैंक में खुलवाएं बच्चों के खाते बीइओ ने सीआरसी के साथ की बैठक फोटो- 1,2 बैठक में शामिल संकुल समन्वयक प्रतिनिधि, टिकारी बीआरसी में शुक्रवार को स्कूल समन्वयकों (सीआरसी) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीइओ रवींद्र ठाकुर ने की. बैठक में मुख्य रूप से प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का खाता बैंक में खुलवाने पर जोर दिया गया. बीइओ ने 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से खाता खुलवा कर कार्यालय में दो-दो प्रतिवेदना जमा करने का निर्देश दिया. छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना के रुपये बच्चों के बैंक खाते में भेजना जाना है. साथ ही समन्वयकों से उनके क्षेत्राधिन विद्यालयों में शौचालय की स्थिति से अवगत कराने जाने की भी बात कही गयी. बैठक का संचालन बीआरसीसी जय किशोर निराला ने किया. बैठक में सुनील कुमार संत, किरण शर्मा, बृजश्याम शर्मा, राम किशोर मंडल, अरविंद चौधरी, दयानंद सरस्वती, रवींद्र कुमार, संजय कुमार, आशा कुमारी, कुमारी कंचल काजल, महेश कुमार ठाकुर व विजय कुमार सहित अन्य समन्वयक उपस्थित थे. अशोक सिंघल को दी गयी श्रद्धांजलि टिकारी. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. उनके तसवीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा में विनय कुमार, विजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, अमरनाथ केसरी, राम नरेश प्रसाद, मुंद्रिका प्रसाद, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, राम प्रवेश स्वर्णकार, विनोद कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, राजन, दीपक व रामाशीष प्रजापति आदि शामिल थे. अगलगी में हजारों रुपये की संपत्ति राख टिकारी. भोरी पंचायत अंतर्गत आजाद नगर के राम प्रवेश मांझी के घर में गुरुवार की रात आग लग गयी. इसमें एक हजार रुपये सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये. मऊ बाजार में खुला पीएनबी का एटीएम फोटो-03 एटीम शाखा का उद्घाटन करते पदाधिकारी टिकारी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सुलभ तरीके से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को मऊ बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम का उद्घाटन बीडीओ मोहम्मद आबिद हुसैन ने फीता काट कर किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि बैंक आज लोगों की जरूरत है. मऊ बाजार में एटीएम की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. एटीएम से लोगों को रुपये निकालने सुविधा होगी. इस मौके पर पीएनबी के वरीय शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा इस एटीएम से लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध होगी. इस मौके पर बैंक अधिकारी कमलेश कुमार व शाखा प्रबंधक अालोक कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version