समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष का निधन

समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष का निधन फोटो – डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा काजदयू के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य थे डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा प्रतिनिधि, मानपुर समता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह जदयू के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य 74 वर्षीय डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा का शनिवार की सुबह निधन हो गया. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:22 PM

समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष का निधन फोटो – डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा काजदयू के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य थे डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा प्रतिनिधि, मानपुर समता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह जदयू के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य 74 वर्षीय डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा का शनिवार की सुबह निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही मानपुर शहर के जनकपुर मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन कर डॉ सिन्हा के पुत्रों को सांत्वना दी. बेटा डॉ विमल कुमार विमलेंदू ने फोन पर बताया कि गत पांच नवंबर को ब्रेन हेमरेज होने के कारण उनके पिता तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. सात नवंबर को एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाया गया, जहां मेट्रो अस्पताल में भरती कराया गया. उन्हें करीब 15 दिनों से वेंटीलेटर पर रखा गया. शनिवार की सुबह में उनके पिता ने अंतिम सांस ली. डॉ सिन्हा के करीबियों व परिचितों ने बताया कि वह एक कुशल व व्यावहारिक नेता थे. उन्होेंन अपने जीवन का ज्यादातर समय समाजसेवा में व्यतीत कर दिया. डॉ प्रसाद लंबे समय तक मानपुर पशु अस्पताल में कार्यरत थे. फिलहाल मानपुर के जनकपुर मुहल्ले में मकान बना कर रह रहे थे. डॉ सुरेंद्र के तीन पुत्र हैं, जो शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं. इनमें सृष्टि नामक कोचिंग सेंटर के संस्थापक पुष्पेंदू पुष्प, हड्डी व नस रोग के विशेषज्ञ डॉ विमल कुमार विमलेंदू व ज्ञानेंदू ज्ञान हैं. उनकी बहू दीपाली विमल स्त्री रोग की डॉक्टर हैं. इधर, डॉ सिन्हा के निधन पर डॉ आरएस नागमणि, कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह व जदयू नेता प्रकाशराम पटवा समेत गया जिले के कई नेताओं व समाजसेवियों में गहरा दुख प्रकट है. उनका दाह संस्कार दोपहर रविवार को विष्ष्णुपद घाट पर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version