गाै माता नहीं देखती जाति व धर्म : सांसदकहा, गौरक्षणी परिसर में बनेगा मैरेज हॉल मैरेज हॉल की आमदनी से होगा गौरक्षणी का विकास गोपाष्टमी में सांसद व गुरुआ विधायक ने लिया भाग फोटो-,1,2 गोपाष्टमी समारोह के अंतिम दिन संबोधित करते सासंद सुशील कुमार सिंह प्रतिनिधि, इमामगंजसेंट्रल गौरक्षणी रानीगंज परिसर में आयोजित गोपाष्टमी समारोह के तीसरे दिन सांसद सुशील कुमार सिंह व गुरुआ के विधायक राजीव नंदन दांगी सहित कई लोगों ने गौ भक्तों को संबोधित किया. सांसद सुशील सिंह ने कहा कि यह सबसे पुराना गौशाला है. यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जब गाय दूध देती है तो यह नहीं देखती कि यह दूध किस जाति व किस संप्रदाय के लोग सेवन कर रहे हैं. इस गौरक्षणी का 110 वर्ष होना इस बात का परिचायक है कि पूर्वजों ने आज की स्थिति के बारे जरूर सोचे होंगे, तभी गौशाला खोला गया होगा. हमलोगों का दायित्व बनता है कि इसे कैसे विकास किया जाये. सांसद ने कहा कि मैं पिछले साल भी गौरक्षणी में गोपाष्टमी के मौके पर आया था. उस समय सेंट्रल गौरक्षणी समिति के अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार वर्मा सहित अन्य लोगों ने परिसर में ही मैरेज हॉल बनाने की बात कही थी. मैरेज हाॅल बनने की सारी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी गयी है. बहुत जल्द ही काम शुरू किया जायेगा. मैरेज हॉल की आमदनी से गौरक्षणी का विकास होगा. वहीं, गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी ने कहा कि गांवों के विकास के लिए पाठशाला, गौशाला व वेदशाला होते थे. आज भी बहुत से गांवों में है. जब तक गाय सुरक्षित नहीं रहेगी तब तक हमलोग सुरक्षित नहीं रह सकते. उन्होंने सांसद सुशील कुमार सिंह से सिख लेते हुए गौरक्षणी के बैंक खाता में प्रतिमाह 999 रुपये देने की बात कही. सभा को सेंट्रल गौरक्षणी के अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार वर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, राजीव नयन तिवारी, अखिलेश कुमार सिंह, गजेंद्र दास, पंकज वर्मा, नरेश पासवान व शंकर पासवान सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने की. समारोह के अंत में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के निधन पर एक मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
BREAKING NEWS
गौ माता नहीं देखती जाति व धर्म : सांसद
गाै माता नहीं देखती जाति व धर्म : सांसदकहा, गौरक्षणी परिसर में बनेगा मैरेज हॉल मैरेज हॉल की आमदनी से होगा गौरक्षणी का विकास गोपाष्टमी में सांसद व गुरुआ विधायक ने लिया भाग फोटो-,1,2 गोपाष्टमी समारोह के अंतिम दिन संबोधित करते सासंद सुशील कुमार सिंह प्रतिनिधि, इमामगंजसेंट्रल गौरक्षणी रानीगंज परिसर में आयोजित गोपाष्टमी समारोह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement