गुरारू में महिला की हत्या, बेटा गिरफ्तार

गुरारू में महिला की हत्या, बेटा गिरफ्तारगुरारू प्रखंड क्षेत्र के रौना गांव की घटनानशे में धुत बेटे ने अंछी देवी की बेरहमी से की पिटाईमहिला के पति की भी हो चुकी है मौतप्रतिनिधि, गुरारू (गया) जिले के गुरारू प्रखंड क्षेत्र के रौना गांव में शनिवार की अपराह्न करीब तीन बजे शराब के नशे में धुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:54 PM

गुरारू में महिला की हत्या, बेटा गिरफ्तारगुरारू प्रखंड क्षेत्र के रौना गांव की घटनानशे में धुत बेटे ने अंछी देवी की बेरहमी से की पिटाईमहिला के पति की भी हो चुकी है मौतप्रतिनिधि, गुरारू (गया) जिले के गुरारू प्रखंड क्षेत्र के रौना गांव में शनिवार की अपराह्न करीब तीन बजे शराब के नशे में धुत जीतू मांझी नामक एक युवक ने पीट-पीट कर अपनी विधवा मां अंछी देवी की जान ले ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और गांववालों के बयान पर मां की हत्या के आरोप में जीतू को गिरफ्तार कर लिया.ग्रामीणों के अनुसार, जीतू मांझी के पिता गरीबन मांझी की पहले ही मौत हो चुकी है. शराब के नशे में जीतू ने कई बार अपनी मां से मारपीट की थी. शनिवार की अपराह्न जीतू शराब पीकर घर आया, तो मां से उसकी झड़प हो गयी. वह अपनी मां की पिटाई करनी शुरू कर दी. बेटे द्वारा लगातार पिटाई किये जाने के कारण अंछी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जब जीतू मां की पिटाई कर रहा, तो गांव की दो-तीन महिलाओं ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया था. लेकिन, तब तक गंभीर चोट लगने के कारण अंछी देवी बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी थी. सूचना पाकर पहुंचे लोगों ने अंछी को उठाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था. इधर, सूचना पाकर कोंच व गुरारू थाने की पुलिस रौना गांव पहुंची और मामले की छानबीन की. गांववालों के बयान पर पुलिस ने हत्या के आरोप में जीतू मांझी को गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव काे पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गयी. गुरारू थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि रौना गांव का मामला कोंच थाने से जुड़ा है. सीमावर्ती इलाका होने के कारण कोंच थाने की पुलिस की मदद की गयी. हत्या के आरोपित जीतू मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोंच थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version