8,66,993 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य
8,66,993 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्यपल्स पोलियो उन्मूलन अभियान आज से, लगायी जायेंगी 1795 टीमेंसंवाददाता, गयाजयप्रकाश नाराण अस्पताल में बच्चों को पोलियाे ड्राॅप पिला कर सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस बार जिले के 7,43,208 घरों के 8,66,993 बच्चों को पोलियो […]
8,66,993 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्यपल्स पोलियो उन्मूलन अभियान आज से, लगायी जायेंगी 1795 टीमेंसंवाददाता, गयाजयप्रकाश नाराण अस्पताल में बच्चों को पोलियाे ड्राॅप पिला कर सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस बार जिले के 7,43,208 घरों के 8,66,993 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने के लिए 646 सुपरवाइजरों की देखरेख में 1795 टीमें लगायी जायेंगी. चौक-चाैराहों पर 47 मोबाइल टीमें व 143 जगहों पर डीपो बनाये गये हैं.