मगध प्रमंडल के विकास का संकल्प

मगध प्रमंडल के विकास का संकल्पगायत्री परिवार का दो दिवसीय प्रमंडलीय सम्मेलन संपन्नसंवाददाता, गयाशांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आंचलिक कार्यालय गया में मगध प्रमंडल के जिलों से 50 प्रखंडों के सक्रिय कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. गायत्री शक्ति पीठ, गया में आयोजित सम्मेलन में 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:51 PM

मगध प्रमंडल के विकास का संकल्पगायत्री परिवार का दो दिवसीय प्रमंडलीय सम्मेलन संपन्नसंवाददाता, गयाशांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आंचलिक कार्यालय गया में मगध प्रमंडल के जिलों से 50 प्रखंडों के सक्रिय कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. गायत्री शक्ति पीठ, गया में आयोजित सम्मेलन में 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सम्मेलन आयोजन प्रभारी राधेश्याम श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने मगध प्रमंडल के विकास के लिए संकल्प लिया. साथ ही, परम वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी 2026 तक एक करोड़ रुपये का सत् साहित्य की स्थापना करने का निर्णय लिया गया. शिविर में शांति कुंज हरिद्वार के ब्रह्मादत्त पांडेय, पटना कार्यालय से अरविंद कुमार, विजय कुमार शर्मा, विजय कुमार सिन्हा, दिनकर सिंह, गया उप जोन के समन्वयक संतोष कुमार संगम, वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय शर्मा, राधेश्याम श्रीवास्तव, अरुण कुमार व बैद्यनाथ प्रसाद अग्रवाल शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार वर्मा, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजय शर्मा ने किया.

Next Article

Exit mobile version