डॉ सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर जताया शोक

डॉ सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर जताया शोकगया. समता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर दांगी कुशवाहा चेतना मंच के तत्वावधान में कांग्रेस नेता जयराम सिंह दांगी के आवास पर रविवार को शोकसभा आयोजित की गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:51 PM

डॉ सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर जताया शोकगया. समता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर दांगी कुशवाहा चेतना मंच के तत्वावधान में कांग्रेस नेता जयराम सिंह दांगी के आवास पर रविवार को शोकसभा आयोजित की गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबियों में से एक थे. उन्होंने पलामू फिल्ड फायरिंग को बंद कराने में अहम भूमिका निभायी थी. श्री सिन्हा गया के गुरुआ व नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव भी लड़ चुके थे. जयराम सिंह दांगी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में दो मिनट को मौन रख कर श्री सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर रवींद्र दांगी, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुशवाहा, वेंकटेश वर्मा, मिथिलेश वर्मा, उदय दांगी व उज्ज्वल दांगी आदि उपस्थित थे. इधर, गुरुआ के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्हाेंने कहा कि वे निरंतर राजनीति के चिंतक रहे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. उनके निधन पर रामलखन स्वर्णकार व वीरेंद्र सिंह ने भी दुख जताया है.

Next Article

Exit mobile version