profilePicture

दो पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी, 10 घायल

दो पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी, 10 घायल साधुचक व कुसाढ़ी गांव के लोगों में हुआ विवाद, दाेनों तरफ से मामला दर्जसंवाददाता, गया मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के साधुचक व कुसाढ़ी गांव के लोगों में रविवार को जम कर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई, जिसमें कुसाढ़ी गांव के 10 लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:51 PM

दो पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी, 10 घायल साधुचक व कुसाढ़ी गांव के लोगों में हुआ विवाद, दाेनों तरफ से मामला दर्जसंवाददाता, गया मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के साधुचक व कुसाढ़ी गांव के लोगों में रविवार को जम कर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई, जिसमें कुसाढ़ी गांव के 10 लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात साधुचक निवासी गुरुदेव यादव अपने दो साथियों के साथ शराब पीकर जा रहे थे. रास्ते में एक व्यक्ति ने उनसे कुसाढ़ी गांव के भगत का पता पूछा. इस पर नशे की हालत में रहे तीनों लोगों ने उक्त व्यक्ति से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. हालांकि, इस पर उस व्यक्ति ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन, रविवार को गुरुदेव यादव अपने समर्थकों के साथ कुसाढ़ी गांव पहुंचा और रामजी यादव के साथ मारपीट करने लगा. इस पर दोनों गांव के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी भी होने लगी, जिसमें कुसाढ़ी गांव के 10 लोग घायल हो गये. घायलों का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मगध मेडिकल व चंदौती थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और साधुचक के गुरुदेव यादव, मिथिलेश कुमार व अजय कुमार को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना के सही कारण का पता करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version