जीपीएल में आरके रोचेस्टर व एमएसवाइ हीरोज विजयी
जीपीएल में आरके रोचेस्टर व एमएसवाइ हीरोज विजयी गया. गया प्रीमियर लीग (जीपीएल) टूर्नामेंट के तीसरे दिन के मैच में आरके रोचेस्टर व एमएसवाइ हीरोज की टीम ने अलग-अलग मैचों में जीत दर्ज की. पहला मैच डुमरिया डेंजर व आरके रोचेस्टर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर आरके रोचेस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए […]
जीपीएल में आरके रोचेस्टर व एमएसवाइ हीरोज विजयी गया. गया प्रीमियर लीग (जीपीएल) टूर्नामेंट के तीसरे दिन के मैच में आरके रोचेस्टर व एमएसवाइ हीरोज की टीम ने अलग-अलग मैचों में जीत दर्ज की. पहला मैच डुमरिया डेंजर व आरके रोचेस्टर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर आरके रोचेस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 145 रन बनाये. लक्ष्य के विरोध में डुमरिया डेंजर की टीम 18 ओवरों में 107 रन बना कर धराशायी हो गयी. दूसरा मैच एमएसवाइ हीरोज व यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने 16 ओवरों में 83 रन बनाये. जवाब में उतरी एमएसवाइ हीरोज की टीम के खिलाड़ियों ने 13.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया.