कोर्स पूरा करने की फक्रि

कोर्स पूरा करने की फिक्र गया कॉलेज. रविवार को छात्रों व शिक्षकों की दिखी चहल-पहल सामान्य कोर्स पूरा करने के लिए अतिरिक्त क्लास चलाने व क्लास की अवधि बढ़ाने का निर्णय फोटो: सीटी वन, – प्रोजेक्ट वर्क की तैयारी के लिए जाते विद्यार्थी व प्राध्यापक.संवाददाता, गयागया कॉलेज में वोकेशनल कोर्स व अर्थशास्त्र विभाग में रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 11:07 PM

कोर्स पूरा करने की फिक्र गया कॉलेज. रविवार को छात्रों व शिक्षकों की दिखी चहल-पहल सामान्य कोर्स पूरा करने के लिए अतिरिक्त क्लास चलाने व क्लास की अवधि बढ़ाने का निर्णय फोटो: सीटी वन, – प्रोजेक्ट वर्क की तैयारी के लिए जाते विद्यार्थी व प्राध्यापक.संवाददाता, गयागया कॉलेज में वोकेशनल कोर्स व अर्थशास्त्र विभाग में रविवार को भी काफी चहल-पहल रही. वोकेशनल कोर्स के लिए संचालित क्लास में विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षा अनुरूप रही. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतगणना कार्य के लिए कॉलेज भवन को प्रशासन द्वारा अधिग्रहीत किया गया था. इस कारण कॉलेज में चार सप्ताह तक पठन-पाठन बाधित रहा. बाद में पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए प्राचार्य ने बंदी के दिन भी वोकेशनल कोर्स चलाने का आदेश जारी किया. साथ ही, सामान्य कोर्स पूरा करने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्यदिवस के दौरान अतिरिक्त क्लास चलाने व क्लास की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि अर्थशास्त्र विभाग में पीजी फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट वर्क व साक्षात्कार 23 नवंबर को होना है. इसकी तैयारी के लिए अर्थशास्त्र विभाग में अतिरिक्त क्लास चलाया गया. विभागाध्यक्ष डॉ अश्विन कुमार व डॉ अजीत कुमार ने कक्षा का संचालन किया. इस दौरान छात्रों को साक्षात्कार के विषय जनधन योजना, महिला सशक्तीकरण, बागवानी व खाद्य प्रसंस्करण की जानकारी दी गयी. भूगोल विभाग में पीजी सेमेस्टर-टू के विद्यार्थियों की प्रयोगिक परीक्षा एक व दो दिसंबर को व पीजी फाेर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट वर्क और प्रयोगिक परीक्षा सात व आठ दिसंबर को आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अवध तिवारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version