12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरासंध के जीवन से लें सीख : प्रेम कुमार

जरासंध के जीवन से लें सीख : प्रेम कुमारफाेटाे-जयंती पर आजाद पार्क स्थित मगध सम्राट की प्रतिमा के समक्ष हुइ पूजा-अर्चनामुख्य संवाददाता, गयाआजाद पार्क में मगध सम्राट श्री श्री जरासंध की जयंती पर रविवार को उनकी प्रतिमा के सामने पूजा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मगध […]

जरासंध के जीवन से लें सीख : प्रेम कुमारफाेटाे-जयंती पर आजाद पार्क स्थित मगध सम्राट की प्रतिमा के समक्ष हुइ पूजा-अर्चनामुख्य संवाददाता, गयाआजाद पार्क में मगध सम्राट श्री श्री जरासंध की जयंती पर रविवार को उनकी प्रतिमा के सामने पूजा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध ने पूरे मगध पर राज किया. धर्मशास्त्राें व इतिहास में भी उनकी वीरता का बखान है. सम्राट जरासंध के जीवन से हमें काफी सीख लेने की जरूरत है. उन्हाेंने चंद्रवंशियाें का मान-सम्मान व मनाेबल बढ़ाया. उनका कुशल नेतृत्व, कार्यकुशलता व वीरता के बारे में जान-पढ़ कर उसके अनुरूप अमल करने की जरूरत है. श्री कुमार ने कहा आज शपथ लेने की जरूरत है कि चंद्रवंशियाें का मान घटने नहीं दिया जायेगा. उनके बीच राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास के रास्ते काे प्रशस्त करने की जरूरत है, जिसे हम ही पूरा कर सकते हैं. जरूरत है राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की. इस माैके पर राजस्थान से अंतरराष्ट्रीय पर्वतराेही जैकी जैक कहार, अजमेर से दिलीप कश्यप, अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) से हास्य कवि श्याम कश्यप बेचैन, सुरेश सिंह व श्रुति प्रिया पहुंचे थे, जिनका स्वागत किया गया. प्रसाद का वितरण व भंडारे के बाद शाम में सांस्कृतिक संध्या का भी आयाेजन किया गया. इस अवसर पर आयाेजन समिति के अध्यक्ष देवकुमार सिंह, काेषाध्यक्ष युगल किशाेर प्रसाद, सचिव मनाेज कुमार व नरेश प्रसाद सहित अन्य लाेग भी माैजूद रहे. सचिव मनाेज कुमार ने बताया कि आयाेजन समिति की आेर से साेमवार की सुबह 10 बजे आजाद पार्क से जुलूस निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें