पैसों की कमी, मुश्किल में निगम
पैसों की कमी, मुश्किल में निगमचुनाव की वजह से नहीं हुई वसूली, विभाग से नहीं मिला अनुदान भी : फ्लैग पितृपक्ष, दीपावली व छठ में हुए खर्च का भुगतान बड़ी समस्यामेयर ने नगर विकास विभाग पर लगाया निगम की अनदेखी का आरोप संवाददाता, गयानगर निगम इन दिनों आर्थिक दबाव से गुजर रहा है. विधानसभा चुनाव […]
पैसों की कमी, मुश्किल में निगमचुनाव की वजह से नहीं हुई वसूली, विभाग से नहीं मिला अनुदान भी : फ्लैग पितृपक्ष, दीपावली व छठ में हुए खर्च का भुगतान बड़ी समस्यामेयर ने नगर विकास विभाग पर लगाया निगम की अनदेखी का आरोप संवाददाता, गयानगर निगम इन दिनों आर्थिक दबाव से गुजर रहा है. विधानसभा चुनाव की वजह से दो महीने राजस्व वसूली भी प्रभावित रही और नगर विकास विभाग की ओर से कोई अनुदान नहीं मिल सका. ऐसे में नगर निगम के सामने पितृपक्ष, दीपावली व छठ में हुए खर्च का भुगतान ही बड़ी समस्या हो गयी है. इससे नाराज मेयर सोनी कुमारी ने कहा है कि नगर विकास विभाग जान-बूझ कर गया नगर निगम की अनदेखी कर रहा है. निगम की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. आर्थिक रूप से बेहतर होने में वक्त लगेगा. विभाग अगर मदद बंद कर देगा, तो स्थिति को बेहतर करना मुश्किल हो जायेगा.अब तक खर्च हुए लगभग 90 लाखमेयर के मुताबिक, पितृपक्ष से लेकर दीपावली व छठ तक तमाम इंतजाम में लगभग 90 लाख का खर्च आये हैं. पितृपक्ष में 65 लाख, दीपावली व छठ मिला कर 25 लाख का खर्च हुआ है. इन सभी खर्च का भुगतान करना नगर निगम के लिए बड़ी समस्या बन गयी है. मेयर ने कहा कि हमेशा से ही नगर विकास विभाग इन आयोजनों को लेकर नगर निगम को अनुदान के तौर पैसे देता था, लेकिन इस बार एक भी अनुदान नहीं मिला है. ऐसे में अब नगर निगम को ही पूरे खर्च का भुगतान करना पड़ रहा है.राजस्व की भी स्थिति बेहतर नहींमेयर ने कहा है कि पिछले दो-तीन महीने से राजस्व की भी स्थिति ठीक नहीं है. विधानसभा चुनाव में अधिकतर कर्मचारियों की व्यस्तता के कारण राजस्व की वसूली ठीक से नहीं हो सकी. उसके बाद त्योहार आ जाने से वसूली प्रभावित हुई. इस वजह से निगम आंतरिक रूप से भी कमजोर हो रहा है. मेयर ने कहा कि इसी महीने स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड की बैठक होगी. तमाम पार्षदों व अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस समस्या से निबटने के उपाय किये जायेंगे.