छुट्टी खत्म, अब कामकाज शुरू

छुट्टी खत्म, अब कामकाज शुरूएमयू में विभिन्न विभागों में दिखे कर्मचारी व अधिकारीअपेक्षा के अनुरूप कम ही रही छात्रों की संख्या फोटो- बोधगया 01,02- एमयू के प्रशासकीय भवन में बढ़ी आवाजाही.संवाददाता, बोधगयादीपावली व छठ की छुट्टी के बाद सोमवार को मगध विश्वविद्यालय में कामकाज शुरू हो गया. प्रशासकीय भवन स्थित विभिन्न शाखाओं में कर्मचारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:38 PM

छुट्टी खत्म, अब कामकाज शुरूएमयू में विभिन्न विभागों में दिखे कर्मचारी व अधिकारीअपेक्षा के अनुरूप कम ही रही छात्रों की संख्या फोटो- बोधगया 01,02- एमयू के प्रशासकीय भवन में बढ़ी आवाजाही.संवाददाता, बोधगयादीपावली व छठ की छुट्टी के बाद सोमवार को मगध विश्वविद्यालय में कामकाज शुरू हो गया. प्रशासकीय भवन स्थित विभिन्न शाखाओं में कर्मचारी व अधिकारी अपने-अपने कक्षों में नजर आये व कामकाज शुरू करने की पहल करते देखे गये. हालांकि, अधिकतर अधिकारियों की मौजूदगी दोपहर तक नहीं देखी गयी, पर मुख्य रूप से कुलसचिव के कक्ष की फाइलों को निबटाने का काम जारी रहा.परीक्षा शाखा में भी छात्र-छात्राओं की संख्या देखी गयी. प्रशासकीय भवन से बाहर विभिन्न पीजी विभागों के आसपास भी छात्र-छात्राओं की चहलकदमी देखी गयी. अपेक्षा के अनुसार, स्टूडेंट्स की संख्या उतनी नहीं देखी गयी, लेकिन सोशल साइंस ब्लॉक स्थित विभिन्न पीजी विभागों में इक्का-दुक्का छात्र-छात्राओं की आवाजाही लगी रही. अब अगले कुछ दिनों में पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकित स्टूडेंट्स की भी क्लास के लिए भीड़ बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version