खेल-कूद पढ़ाई का ही हस्सिा : निदेशक
खेल-कूद पढ़ाई का ही हिस्सा : निदेशक ज्ञान भारती आवासीय स्कूल में अंतरवर्गीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू फाेटाे-संवाददाता, गयाज्ञान भारती आवासीय स्कूल के परिसर में अंतरवर्गीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में नौवीं से 12वीं तक के खिलाड़ी भाग ले […]
खेल-कूद पढ़ाई का ही हिस्सा : निदेशक ज्ञान भारती आवासीय स्कूल में अंतरवर्गीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू फाेटाे-संवाददाता, गयाज्ञान भारती आवासीय स्कूल के परिसर में अंतरवर्गीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में नौवीं से 12वीं तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. स्कूल के निदेशक ने कहा कि खेल-कूद शिक्षा का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह शारीरिक कुशलता के साथ-साथ मानसिक विकास में भी सहायक है. इससे बच्चों की प्रतिभा निखरती है. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना बरकरार रखने की सलाह दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार भारद्वाज, उपप्राचार्य राजीव कुमार, रामनिवास प्रसाद व अन्य मौजूद थे. प्रतियोगिता में पहले दिन 11वीं व 12वीं के बच्चों के बीच मुकाबला हुआ. मैच में 12वीं के आकीब सहाब व पंकज की जोड़ी ने 11वीं के अनुराग व सादाब की जोड़ी को हराया.