13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधार के लिए एक सप्ताह, नहीं तो नपेंगे प्राचार्य

सुधार के लिए एक सप्ताह, नहीं तो नपेंगे प्राचार्यडीपीओ की जांच में 12 में छह शिक्षक गायब हाल गुरुआ के अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय, सगाही कासंवाददाता, गयागुरुआ के अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय, सगाही में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचीं डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) सुनैना देवी ने स्कूल में पदस्थापित 12 शिक्षकों में छह को […]

सुधार के लिए एक सप्ताह, नहीं तो नपेंगे प्राचार्यडीपीओ की जांच में 12 में छह शिक्षक गायब हाल गुरुआ के अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय, सगाही कासंवाददाता, गयागुरुआ के अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय, सगाही में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचीं डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) सुनैना देवी ने स्कूल में पदस्थापित 12 शिक्षकों में छह को गायब पाया. डीपीओ ने प्राचार्य रमाकांत मिश्र को एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा. गौरतलब है कि पिछले दिनों क्षेत्र के विधायक राजीव नंदन दांगी ने भी स्कूल का निरीक्षण किया था, लेकिन स्कूल बंद मिला. विधायक ने भी जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की थी. डीपीओ के औचक निरीक्षण में सोमवार को शिक्षक तो गायब मिले ही, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी न के बराबर दिखी. नौवीं क्लास में 184 छात्रों में 11 व 187 छात्राओं में 17 उपस्थित थे. 10वीं कक्षा में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं था, जबकि इस कक्षा में 347 विद्यार्थियों के नामांकन हैं. जांच में स्कूल की लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब व प्रयोगशाला में ताले लटके मिले. शौचालय भी जर्जर हालत में पाये गये. डीपीओ ने बताया कि प्राचार्य से पंजी मांगे जाने पर कोई भी पंजी उपलब्ध नहीं करायी गयी. अनुपस्थित पायी गयीं शिक्षका मुस्कान कुमारी के मातृत्व अवकाश की बात प्राचार्य द्वारा बतायी गयी, पर जांच में इस अवकाश के कोई आवेदन नहीं दिखाये गये. अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के वेतन रोकने के लिए विभाग को लिखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय में अनेक प्रकार की अनियमितता पायी गयी है, जिसमें सुधार लाने के लिए प्राचार्य को एक सप्ताह का समय दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें