ऑटोचालक से लूटपाट करनेवाला एक और आरोपित गिरफ्तार

ऑटोचालक से लूटपाट करनेवाला एक और आरोपित गिरफ्तारटिल्हा धर्मशाला व रामसागर तालाब के बीच हुई थी घटनावरीय संवाददाता, गयासिविल लाइंस व विष्णुपद थाने की सीमा पर स्थित टिल्हा धर्मशाला के पास सोमवार की देर रात ऑटो चालक से हुई लूटपाट के मामले में गिरफ्तार पंकज रमानी की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी को भी पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 10:30 PM

ऑटोचालक से लूटपाट करनेवाला एक और आरोपित गिरफ्तारटिल्हा धर्मशाला व रामसागर तालाब के बीच हुई थी घटनावरीय संवाददाता, गयासिविल लाइंस व विष्णुपद थाने की सीमा पर स्थित टिल्हा धर्मशाला के पास सोमवार की देर रात ऑटो चालक से हुई लूटपाट के मामले में गिरफ्तार पंकज रमानी की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि पकड़े गये लुटेरे की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिगहा-बथानपर मुहल्ले के रहनेवाले विजय रमानी के रूप में हुई है. पंकज भी गेवालबिगहा-बथान पर मुहल्ले का ही रहनेवाला है. दोनों लूटपाट करनेवाले एक ही गिरोह के सदस्य हैं. दोनों पहले भी जा चुके हैं जेलसिटी एसपी ने बताया कि पंकज व विजय कुख्यात व पेशेवर अपराधी हैं. वर्ष 2011 में लूटपाट, छिनतई व मारपीट जैसी घटनाओं में रामपुर थाने की पुलिस दोनों जेल भेज चुकी है. उन सभी मामलों में अपराधी पंकज व विजय की भूमिकाओं की जांच की जा रही है. कोशिश है इनके विरुद्ध दर्ज सभी मामलों में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया जाये. सिटी एसपी ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में एफआइअार दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.गौरतलब है कि सोमवार की देर रात वजीरगंज थाना क्षेत्र के बुधगरिया के रहनेवाले ऑटोचालक सुरेश सवारी को छोड़ कर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था. इसी बीच टिल्हा धर्मशाला व रामसागर तालाब के बीच दो युवकों ने ऑटो को रुकने का इशारा किया. दोनों सवारी समझ कर चालक ने ऑटो रोक दी. ऑटो रुकते ही दोनों युवकों ने चाकू दिखा कर ड्राइवर से लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान हुई शोरगुल से आसपास के लोग जुटे और दोनों लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान एक लुटेरा ने ड्राइवर से 700 रुपये लूट कर भाग निकला, जबकि दूसरा लुटेरा (पंकज रमानी) को पकड़ा गया. पकड़े गये लुटेरे को लोगों ने जम कर पीटा और सिविल लाइंस थाने की पुलिस को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version