डकैती व मारपीट के दो आरोपित गिरफ्तार

डकैती व मारपीट के दो आरोपित गिरफ्तार फतेहपुर. पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह कई वर्षों से डकैती व मारपीट का फरार आरोपित को चरोखरी गांव से गिरफतार कर जेल भेज दिया. फतेहुपर थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना के अाधार पर आरोपित चरोखरी निवासी भोला यादव को उसके घर से ही गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 10:30 PM

डकैती व मारपीट के दो आरोपित गिरफ्तार फतेहपुर. पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह कई वर्षों से डकैती व मारपीट का फरार आरोपित को चरोखरी गांव से गिरफतार कर जेल भेज दिया. फतेहुपर थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना के अाधार पर आरोपित चरोखरी निवासी भोला यादव को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया. वहीं, मारपीट का आरोपित कारू मांझी काे भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया.सड़कों के अतिक्रमण के कारण लग रहा जामफुटपाथी दुकानदारों व ऑटो चालकों को पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का डर नहींप्रतिनिधि, फतेहपुरफतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में अतिक्रमण के कारण हर रोज जाम लग रहा है. फतेहपुर बाजार के झंडा चौक, डुमरीचट्टी व पहाड़पुर सहित अन्य इलाकों में फुटपाथी दुकानदारों व सड़कों पर बेतरतीब तरीके से ऑटो लगाये जाने के कारण बड़े वाहन को यहां से निकलने में कई घटे लग जाते हैं. सबसे ज्याद परेशानी फतेहपुर झंडा चौक व पहाड़पुर-फतेहपुर रोड पर ऑटो चालकों की मनमानी के कारण अक्सर दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है. एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटे भर का समय लग जाता है. फुटपाथी दुकानदारों व ऑटो चालकों के मनमाने रवैये के कारण सड़क की चौड़ाई 40 फुट से सिमट कर मात्र 15 फुट रह गयी है. प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाई नहीं होने के कारण इनकी मनमानी जारी है. इस संबंध में सीओ रामजी प्रसाद ने बताया कि समय-समय पर सड़कों का अतिक्रमण किये फुटपाथी दुकानदार व ऑटो चालकों को हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है, परंतु राजनीतिक दबाब के कारण इसे रोक देना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version