पावर व वेट लफ्टिगिं में पटना सिटी व औरंगाबाद चैंपियन

पावर व वेट लिफ्टिंग में पटना सिटी व औरंगाबाद चैंपियनफोटो- बोधगया 12- विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते एमयू के अधिकारी व अन्य,13- वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी.संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय पावर व वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एसजीजीएस कॉलेज, पटना सिटी व एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद चैंपियन रहे. मंगलवार को यहां आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 10:30 PM

पावर व वेट लिफ्टिंग में पटना सिटी व औरंगाबाद चैंपियनफोटो- बोधगया 12- विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते एमयू के अधिकारी व अन्य,13- वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी.संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय पावर व वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एसजीजीएस कॉलेज, पटना सिटी व एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद चैंपियन रहे. मंगलवार को यहां आयोजित प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग में एस सिन्हा कॉलेज उपविजेता व वेट लिफ्टिंग में गया कॉलेज की टीम उपविजेता रही. एमयू की खेलकूद शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, पावर लिफ्टिंग में 59 किलोग्राम वजन वर्ग में संजय कुमार (प्रथम) विजेता व संजय कुमार (द्वितीय) उपविजेता रहे. 66 किलो वजन में विजय कुमार विजेता व सुजीत कुमार उपविजेता, 74 किलो वजन वर्ग में शिवम कुमार विजेता व ऋषि कुमार उपविजेता रहे. 83 किलो वजन में करण कुमार विजेता व मोहम्मद जावेद सिद्दीकी उपविजेता, 98 किलो वजन में राजेश कुमार विजेता व संदीप कुमार पाठक उपविजेता रहे. वहीं, 120 किलोग्राम वजन में सोनू निगम विजेता व निशांत कुमार उपविजेता रहे. दूसरी प्रतियोगिता, वेट लिफ्टिंग के 56 किलो वर्ग में राजदेव विजेता व सत्येंद्र कुमार चौधरी उपविजेता, 62 किलो वजन में 62 किलो में सौरभ कुमार विजेता व वीर कुमार उपविजेता, 69 किलो वजन में शिवम कुमार विजेता और मोहम्मद इमाम आजम उपविजेता, 77 किलो वजन में सागर मौर्य विजेता व प्रधान प्रकाश उपविजेता, 85 किलो वजन में अशोक कुमार विजेता व मोहम्मद जावेद सिद्दीकी उपविजेता रहे. वहीं, 94 किलो वजन में राजेश कुमार विजेता और संदीप कुमार उपविजेता रहे और 105 किलो वजन वर्ग में सोनू निगम विजेता व निशांत कुमार उपविजेता रहे. एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एकमात्र महिला खिलाड़ी स्वीटी कुमारी को प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता में एमयू के नौ काॅलेजों के प्रतिभागी शामिल हुए. सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह व अन्य ने शील्ड, मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version