दशरथ बाबा के सपनों को करें साकार : अभय कुशवाहा

दशरथ बाबा के सपनों को करें साकार : अभय कुशवाहाफोटो मानपुर 1 – बाबा दशरथ मांझी के यादगार दिवस पर निकले कबीरपंथी साधु समागम पदयात्रा में शामिल लोग.माउंटेन मैन दशरथ बाबा के यादगार दिवस पर निकली पदयात्रामगही झुमर प्रतियोगिता में जुटे मगध के सभी जिलों से कलाकारप्रतिनिधि, मानपुर भुसंडा मेला मैदान क्षेत्र से मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 11:35 PM

दशरथ बाबा के सपनों को करें साकार : अभय कुशवाहाफोटो मानपुर 1 – बाबा दशरथ मांझी के यादगार दिवस पर निकले कबीरपंथी साधु समागम पदयात्रा में शामिल लोग.माउंटेन मैन दशरथ बाबा के यादगार दिवस पर निकली पदयात्रामगही झुमर प्रतियोगिता में जुटे मगध के सभी जिलों से कलाकारप्रतिनिधि, मानपुर भुसंडा मेला मैदान क्षेत्र से मंगलवार की सुबह माउंटेन मैन दशरथ बाबा के यादगार दिवस के मौके पर कबीरपंथी साधु समागम की तरफ से मानपुर व गया शहर के दर्जनों मुहल्लों में पदयात्रा निकाली गयी, जिसमें शामिल लोगों ने उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया. इसके बाद देर शाम आयोजित लोकगीत व मगही झूमर प्रतियोगिता में मगध प्रमंडल के सभी जिलों से कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. यह प्रतियोगिता बुधवार की शाम तक लगातार चलेगी. इसमें सफल कलकारों को पुरस्कृत किया जोयगा. इससे पहले झुमर प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपिस्थत टिकारी विधायक अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा से फीता काट कर किया. इस दौरान श्री कुशवाहा ने लोगों से कहा कि आप लोग दशरथ बाबा के अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लें. कार्यक्रम में अपने-अपने गांवों व मुहल्लों में पौधे लगाने पर बल दिया गया और मंच के माध्यम से नि:शुल्क पौधाें का वितरण भी किया गया. इस मौके पर मगध को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सत्येंद्र कुमार उर्फ गौतम मांझी, बलिराम चौधरी, सहवीर मंडल व लालजीत मांझी समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद भी थे.

Next Article

Exit mobile version